Krishna Gupta
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपन्देही जिला के भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित चार विदेशी उड़ाने 31 मार्च के बाद सात माह के लिए रोक दी जाएंगी। यह निर्णय नेपाल के नागरिक व उड्डयन मंत्रालय ने यात्री व कार्गो विमान में हो रहे घाटे को देखते हुए लिया। भैरहवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जजीरा फ्लाई दुबई कतर एयरवेज व थाई एयर एशिया के विमान संचलन में थे। लेकिन पर्याप्त यात्री न आने व कार्गो विमानों के भैरहवा के उड़ानों में निरंतर हो रहे घाटे को देख फरवरी में भैरहवा हवाई अड्डे से प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर नेपाल नागरिक व उड्डयन प्राधिकरण की 11 सदस्यीय टीम भैरहवा से अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने को व्यापारिक दृष्टि से उचित बता रही है।
विदेशों के उड्डयन मंत्रालयों से 31 मार्च से 30 अक्टूबर सिर्फ घरेलू उड़ानों का होगा संचलन
घाटे के कारण सभी विदेशी उड़ानें काठमांडू स्थानांतरित सहमति बना 31 मार्च से 30 अक्टूबर 2025 तक ग्रीष्म कालिक उड़ानों को काठमांडू स्थित त्रिभुवन हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां से जजीरा व थाई एयरवेज की दैनिक एक उड़ान फ्लाई दुबई की सप्ताह में चार उड़ानें निर्धारित हो गई हैं। कतर एयरवेज काठमांडू से उड़ान का शेड्यूल बना रहा है। भैरहवा से केवल घरेलू उड़ान होगी। गौतमबुद्ध विमानस्थल भैरहवा के महाप्रबंधक प्रतापबाबू तिवारी ने बताया कि 31 मार्च से भैरहवा से ग्रीष्म कालिक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रोक काठमांडू स्थानांतरित की गई हैं। फिलहाल यह रोक सात माह के लिए है।