Krishna Gupta
Nepal:गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय विमानस्थल, सिद्धार्थनगर के आगमन टर्मिनल भवन के महिला शौचालय से 125 ग्राम सोना का दो चैन बरामद किया गया है। गौतम बुद्ध विमानस्थल भन्सार कार्यालय की अधिकृत पवित्रा ज्ञवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला शौचालय के बाईं ओर लावारिस रखा हुआ दो सोने की चेन बरामद हुई हैं, जिनका कुल वजन 125 ग्राम है।
उन्होंने बताया कि बरामद सोने की चेन के साथ गोल्डन स्टोन न्यू ज्वेलरी के दो बिल भी मिले हैं। बिल नंबर 10928 से 25 ग्राम और बिल नंबर 10929 से 100 ग्राम का सोना दर्ज है। फिलहाल, संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि यह सोना किसी यात्री का छूटा हुआ है या किसी अन्य कारण से वहां रखा गया था। भन्सार कार्यालय ने अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच तेज कर दी है।