Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeदुनियाTemple in Abu Dhabi: दुबई में बने बीएपीएस मंदिर का आज पीएम...

Temple in Abu Dhabi: दुबई में बने बीएपीएस मंदिर का आज पीएम मोदी के हाथो होगा उद्घाटन

Temple in Abu Dhabi: दुबई के अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ हो गया है।आज इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ही दो दिन के दौरे के लिए दुबई पहुंच चुके हैं आज 6:00 बजे तक पीएम मोदी बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

यह मंदिर आबू धाबी में हिंदू धर्म को समर्पित पत्थर से बना हुआ पहला मंदिर है। मंदिर के उद्घाटन के लिए दिसंबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जाकर बीएपीएस स्वामी ईश्वर चरण दास ने इन्हें आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक मंदिर के लिए उनका उत्साह पूर्वक समर्थन किया एवं विनम्रता पूर्वक इस निमंत्रण को स्वीकार किया था।

मंदिर उद्घाटन के बाद वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:

आज अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को भी संबोधित करेंगे। तथा इस दौरे पर प्रधानमंत्री भारतमर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

गौरतलाप है आपकी 22 जनवरी को ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही संपन्न हुआ है इसके तीन हफ्ते बाद अब अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन इनके हाथों संपन्न होगा।

27 एकड़ के क्षेत्र में बना है अबू धाबी में मंदिर (Temple in Abu Dhabi)-

अबू धाबी में बना बीएपीएस मंदिर का निर्माण कार्य साल 2019 से जारी है इस मंदिर को लगभग 27 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। मंदिर के लिए यूएई सरकार ने जमीन दान की थी। यह मंदिर दुबई अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित है।

इंडिया गठबंधन को अल्टीमेटम, जो अलग नहीं होंगे टूटकर बीजेपी में आयेगे- साध्वी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments