Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeक्राइमनेपाल पुलिस ने 471 बोरी अवैध चीनी बरामद कर खोला तस्करी का...

नेपाल पुलिस ने 471 बोरी अवैध चीनी बरामद कर खोला तस्करी का पोल

Krishna Gupta

Nepal News: नेपाल भैरहवां भारत से तस्करी कर नेपाल में लाए जा रहे भारी मात्रा में चीनी को नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल और भैरहवा भन्सार कार्यालय की संयुक्त टीम ने जब्त कर तस्करी के धंधे का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान कुल 471 बोरी अवैध चीनी बरामद की गई, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया है। सुबह भैरहवा भन्सार अधिकारी नरेश शाही और सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 27 गण के हे.क्वा. रुपन्देही के प्र.ना.उ. चन्द्र कुमार थापा को गुप्त सूचना मिली कि भैरहवा के सिद्धार्थनगर नगरपालिका वार्ड नंबर 4 में स्थित एक सुगर मिल के पास के दो घरों में तस्करी का सामान छिपा कर रखा गया है। इस जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें 471 बोरी भारतीय चीनी बरामद की गई।
इस अवैध चीनी की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया के प्रवक्ता नरेंद्र प्रसाद चौधरी ने इसकी पुष्टि की और तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की बात कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments