Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeदुनियानॉर्विच की यह लडकी कमाती है 42 हजार पाउंड, करती कुछ नही...

नॉर्विच की यह लडकी कमाती है 42 हजार पाउंड, करती कुछ नही बस कुत्तो के साथ सडक पर घुमती है

गजब का काम और गजब की कमाई कहा जाता है. जो मन करे वहीं करो कई बार ऐसे कहावत हमारे आप के सामनें आ कर खडें हो जाते है. एक ऐसी ही हकीकत से आज आप को रुबरु कराऐगे. जिसमें एक ऐसी लडकी की कहानी आपको बताएंगे. जिसे सुन कर आप कहेगे गजब है यह काम, दरअसल नॉर्विच की रहने वाली 28 वर्षीय ग्रेस बटरी बरिस्ता ने एक ऐसा काम शुरु किया. जिसेके बारे मे लोग सोच नही सकते है.

कुत्ते घुमा कर 42 हजार पाउंड की कमाई
यूरोप के खुबसुरत नॉर्विच की रहने वाली 28 वर्षीय ग्रेस बटरी बरिस्ता की कुछ ऐसी कहानी है की, जिसमे बरिस्ता जों रिस्ता कॉफी कैफे में कॉफी बनाने का काम करती थीं. बरिस्ता अपने कैफे के काम से खुश नही थी और वो दुसरे काम के तलाश मे थी. लेकिन बरिस्ता जब भी अपने काम से छूटती तो वो अपने कुत्ते को घुमाने ले जाया करती थी. वहीं एक दिन उसके दोस्त ने मजे में कह दिया कि तुम तो कुत्ते घुमाने वाली बन गई हो, क्यों नहीं तुूम इसी का काम शुरु कर दे रही हो. बस यहीं से महिला के दिमाग की बत्ती जली और उसने आव देखा न ताव तुरंत अपने कैफे के नौकरी छोंड दिया.

बरिस्ता कुछ ऐसे करती काम
बरिस्ता की कहानी कुछ यु बदली साल था 2019 जब, बरिस्ता ने अपने खुद की एक कंपनी खोल ली और अपने शौक को काम में तब्दील कर लिया. वो हर दिन लगभग 6 घंटे दुसरे लोगों के कुत्ते को घुमाया करती. जिसके बदले उसे कुत्तों के मालिक अच्छे पैसे देते हैं. शुरुआत में बरिस्ता के पास महज कुछ ही कस्टमर थे. लेकिन जैसे जैसे समय बढता गया. उसके पास सैकड़ों ग्राहक आने लगे. जिसके बाद अब बरिस्ता लगभग 42 हजार पाउंड की कमाई करती है. अगर इनमें से खर्चों को निकाल दिया जाए तो, उसके पास लगभग 34 लाख रुपये बच जाते हैं. जो उसके कैफे के कमाई से काफी ज्यादे है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments