पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट के 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए 14 साल की सजा सुनाई है। इस मामले में उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी दोषी पाते हुए 7 साल की सजा दी गई है।
यह मामला इमरान खान के कार्यकाल के दौरान अल-कादिर ट्रस्ट में हुए लैंड करप्शन से जुड़ा है। अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान इसे देश के लिए गंभीर आर्थिक अपराध करार दिया।
अदालत के फैसले के बाद इमरान खान के समर्थकों में भारी रोष है। वहीं सरकार इसे न्याय की जीत बता रही है ( सूत्र)