Pankaj Srivastav
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नयागांव में 11 जून को हुए अग्निकांड में दो और लोगों की मृत्यु हो गई। बता दें कि रामपुर नयागांव निवासी रामजी जायसवाल नयागांव में मकान बनवाकर रहते हैं । 11 जून की रात परिवार के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच घर में मेन पावर हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गई और इसकी चिंगारी से घर में मोपेड के पास रखे पेट्रोल में आग लग गई और धमाके के साथ आग पूरे घर में फैल गई जिसमे दो बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग झुलस गए थे जिन्हे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जिसमे मीना और उसकी बेटी सिब्बू की मृत्यु हो गई।जबकि हादसे में झुलसे साक्षी ,रूपम और सिंटू का इलाज अभी भी मेडिकल कालेज में चल रहा है